A description of my image rashtriya news अस्पताल फिर शर्मसार, परिजनों का फूटा गुस्सा...जांच के आदेश, लेकिन क्या बदलेगा सिस्टम? - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अस्पताल फिर शर्मसार, परिजनों का फूटा गुस्सा...जांच के आदेश, लेकिन क्या बदलेगा सिस्टम?

 

अस्पताल फिर शर्मसार, परिजनों का फूटा गुस्सा...जांच के आदेश, लेकिन क्या बदलेगा सिस्टम?

 
Main Photo
, मंडला।
जिला अस्पताल मंडला में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सामने आई है। देर रात गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं डॉक्टरों और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए।
परिजनों का कहना है कि महिला को समय पर उचित इलाज नहीं मिला। आरोग्य केंद्र, सिविल अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल तक भटकाया गया, लेकिन कहीं भी जिम्मेदारी से उपचार नहीं किया गया। हालत बिगड़ने के बाद जब इलाज शुरू हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सेवाएं आज आर्थिक संलिप्तता और मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही हैं। सवाल यह है कि कब तक लापरवाही की कीमत मासूम जिंदगियां चुकाती रहेंगी? जिला अस्पताल की यह घटना सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.