A description of my image rashtriya news भगवामय हुआ मंडला, हिंदू एकता के जयघोष के साथ निकली विशाल वाहन रैली - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भगवामय हुआ मंडला, हिंदू एकता के जयघोष के साथ निकली विशाल वाहन रैली

 


भगवामय हुआ मंडला, हिंदू एकता के जयघोष के साथ निकली विशाल वाहन रैली 

  • पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
  • कुंभ स्थल पर हिंदू संगम आज
  • कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत

मंडला . नगर में आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन से पूर्व शनिवार को मंडला की सड़कों पर उत्साह और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में निकाली गई भव्य वाहन रैली के माध्यम से समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक चेतना जाग्रत करने का संदेश दिया गया।

वाहन रैली का शुभारंभ अष्ट विनायक लॉन डिंडोरी नाका से हुआ। रैली में हजारों की संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल हुए, जिन पर लहराते भगवा ध्वज और गूंजते जयकारों ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया। यह रैली कटरा, बिंझिया, देवदरा और महाराजपुर मार्ग जैसे नगर के प्रमुख हिस्सों से होते हुए माहिष्मति घाट पहुँची।

मातृशक्ति और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत 

रैली का स्वागत नगर में जगह-जगह भव्य रूप से किया गया। नेहरू स्मारक के समीप प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तिया उइके के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रैली के समापन पर माहिष्मति घाट के तट पर भारत माता एवं माँ नर्मदा की विधि-विधान से आरती की गई।

 कुंभ स्थल पर महासंगम 

आयोजन समिति के संयोजक सुधीर कांसकार ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आज 18 जनवरी रविवार को कुंभ स्थल पर आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन हेतु जनजागरण करना है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों, युवाओं और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुँचकर सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित के इस संकल्प का हिस्सा बनें।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.