मंडला पुलिस का अनूठा अभियान, सुरक्षित सफर की पाठशाला
मंडला पुलिस का अनूठा अभियान, सुरक्षित सफर की पाठशाला
- नियम मानने वालों को मिला सम्मान, बिना हेलमेट वालों को मिली सुरक्षा
- मंडला पुलिस ने सिझौरा हाईवे पर चलाया जागरूकता अभियान, बांटे नि:शुल्क हेलमेट
- सुरक्षित सफर की पाठशाला, मनेरी के स्कूल में बच्चों को सिखाए यातायात नियम
मंडला . पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में यातायात जागरूकता और सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को थाना बिछिया और निवास के चौकी मनेरी के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

बताया गया कि थाना बिछिया के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड, सिझौरा में आयोजित शिविर में एसडीओपी बिछिया सौरव तिवारी और थाना प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशा मुक्ति और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में सिझौरा, मंगावेली, करंजिया और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हेलमेट किये वितरित
इस अभियान की खास बात यह रही कि कल्पतरु प्रोजेक्ट के सहयोग से उन लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। वहीं, नियमों के प्रति सजग रहने वाले महिला-पुरुषों को, जो नियमित हेलमेट पहनते हैं, प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्कूली बच्चों को दी हेल्पलाइन की जानकारी
इसी क्रम में चौकी मनेरी के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल गडरा में एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। यहाँ लगभग 100 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों जैसे सीट बेल्ट, सीमित गति और नशा मुक्ति की जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों को वर्तमान समय की चुनौतियों से निपटने के लिए मानस हेल्पलाइन (1933) और साइबर हेल्पलाइन (1930) के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रवीण मालवी, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश विजयवार, उपेंद्र यादव सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं