मुंबई से आया पार्सल हितग्राही को मिला नहीं, रिकॉर्ड में दिखाया डिलीवर
मुंबई से आया पार्सल हितग्राही को मिला नहीं, रिकॉर्ड में दिखाया डिलीवर

- डाक विभाग की लापरवाही
- नारायणगंज उप डाकघर की मनमानी, कागजों में पहुँच गया पार्सल
- असलियत में दस्तावेजों के लिए भटक रहा ग्रामीण परिवार
मंडला . तहसील मुख्यालय नारायणगंज में डाक विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहाँ एक महत्वपूर्ण पार्सल हितग्राही तक पहुँचे बिना ही रिकॉर्ड में वितरित दिखा दिया गया। आधुनिक सुविधाओं के दावों के बीच विभाग की इस कोताही ने आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सूत्रों के अनुसार नारायणगंज उप डाकघर पड़रिया नारायणगंज एसओ के अंतर्गत आने वाले ग्राम मैली के एक हितग्राही का पार्सल यूटीआई कोंकण भवन, मुंबई से 6 जनवरी को बुक किया गया था। ट्रैकिंग रिकॉर्ड के अनुसार इस पार्सल को 9 जनवरी को बीओ चंदहेरा में डिलीवर दिखा दिया गया, जबकि वास्तविकता में यह संबंधित हितग्राही परिवार तक पहुँचा ही नहीं।

परेशान हो रहे ग्रामीण
महत्वपूर्ण दस्तावेज न मिलने के कारण पीडि़त परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है। जब इस संबंध में डाककर्मियों से जानकारी माँगी गई, तो उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों में जागरूकता की कमी है, जिसका लाभ उठाकर कर्मचारियों द्वारा नियमों की अनदेखी करने की आशंका जताई जा रही है।
जांच और कार्रवाई की मांग
नारायणगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए। इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पार्सल वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य नागरिक को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं