A description of my image rashtriya news नन्हे बच्चों ने जाना कैसे चलता है शहर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नन्हे बच्चों ने जाना कैसे चलता है शहर

 

नन्हे बच्चों ने जाना कैसे चलता है शहर 

  • किड्जी प्ले स्कूल की फील्ड ट्रिप में बैंक से लेकर थाने तक का भ्रमण
  • स्कूली बच्चों ने सीखे यातायात के नियम और समझी बैंकिंग व रेलवे की कार्यप्रणाली
  • फील्ड ट्रिप के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत हुए बच्चे

मंडला . किड्जी प्ले स्कूल सिविल लाइन्स मंडला द्वारा नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक विशेष फील्ड ट्रिप का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समुदाय सहायकों और पब्लिक सेक्टर के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली से व्यावहारिक रूप से अवगत कराना था। भ्रमण की शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हुई, जहाँ ब्रांच मैनेजर शेखर कोल्हे ने बच्चों को पैसा जमा करने, निकालने और एफडी जैसी बैंकिंग गतिविधियों के महत्व को समझाया। इसके बाद बच्चे महाराजपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे। स्टेशन मास्टर आरके श्रीवास्तव के निर्देशन में बच्चों ने टिकट कलेक्शन, रेल इंजन को जोडऩे की प्रक्रिया और आधुनिक पैनल रूम के संचालन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

बताया गया कि यातायात थाने के भ्रमण के दौरान प्रभारी ललित धुर्वे और सूबेदार योगेश राजपूत ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए और दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रेरित किया। वहीं, कोतवाली थाने में नगर निरीक्षक शफीक खान के निर्देशन में बच्चों को थाने के लॉकर और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया दिखाई गई। बच्चों को पुलिस से निर्भीक रहने और आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग करने की सीख दी गई।

नगर पालिका और फायर ब्रिगेड का कराया भ्रमण 

नगर पालिका मंडला में सीएमओ गजानन नाफडे के मार्गदर्शन में बच्चों ने फायर शाखा डायल 101 की कार्यप्रणाली देखी। आग लगने पर विभाग को सूचित करने से लेकर आग बुझाने तक की गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन बच्चों को दिखाया गया। इस ट्रिप ने न केवल बच्चों के ज्ञानवर्धन में मदद की, बल्कि उनमें टीम वर्क और सामाजिक संपर्क की भावना को भी बढ़ाया। इस सफल आयोजन में स्कूल के डायरेक्टर निशांत शुक्ला, प्राचार्या शालिनी शुक्ला, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राशि पमनानी सहित स्कूल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.