A description of my image rashtriya news बाघ से आपसी द्वंद्व में मादा तेंदुए की मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बाघ से आपसी द्वंद्व में मादा तेंदुए की मौत

 

बाघ से आपसी द्वंद्व में मादा तेंदुए की मौत 

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ से आपसी द्वंद्व में मादा तेंदुए की मौत

  • किसली परिक्षेत्र की घटना, कान्हा नेशनल पार्क में गश्ती दल को मिला शव
  • पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार, बाघ द्वारा शिकार की आशंका

मंडला . कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत किसली परिक्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक मादा तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। सुबह लगभग 8.30 बजे गश्ती दल को डिगडोला बीट के कक्ष क्रमांक 696 (20) स्थित साजानाला नामक स्थान पर तेंदुए का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण किया। जाँच के दौरान मौके पर बाघ के पदचिन्ह, विष्ठा और घसीटने के निशान पाए गए हैं। मृत मादा तेंदुए के शरीर पर बाघ के दांतों के निशान मिले हैं और चेहरे के पास खून जमा था। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि बाघ के साथ हुए संघर्ष या हमले के कारण तेंदुए की मृत्यु हुई है। हालांकि तेंदुए के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं।

बताया गया कि मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉ. संदीप अग्रवाल कान्हा टाइगर रिजर्व, डॉ. आशीष कुमार वैध पशु चिकित्सक बैहर और डॉ. सुनील गोयल पशु चिकित्सक मोचा के दल द्वारा किया गया। निर्धारित प्रोटोकॉल और एनटीसीए के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र संचालक रवीन्द्रमणि त्रिपाठी, उपसंचालक पुनीत गोयल और अन्य अधिकारियों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शवदाह की कार्यवाही पूर्ण की गई। वन विभाग ने निर्धारित नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले में अग्रिम जाँच जारी है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.