चाइना मांझा फिर बना खतरा, महिला घायल, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
चाइना मांझा से टूटा थ्री फेस मेन लाइन का तार, मचा हड़कंप, कई लोगों की बाल बाल बची जान।
बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापुर मै मकर संक्रांति के दिन पतंग उताड़े समय पतंग थ्री फेस में लाइन मै अटक गई, पतंग मै चाइना मांझा होने से उसे खींचते ही मेन लाइन का तार टूट गया, और यह तार जमीन पर गिरते ही इसके दो टुकड़े हो गई।
बाइक सवार बाइक छोड़ कर भागा, और इस के ब्लास्ट से सीसी रोड मै गड्ढे भी गिर गए, इस हादसे में एक महिला घायल बता रहे है, यह हादसा ग्राम पंचायत कार्यालय के पीछे हुआ, यहां पर एक शादी वाला घर भी था, इस हादसे से कई लोगों की जान भी जा सकती थी।
रहवासियों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर तुरन्त लाइट बंद करवाई, वही बिजली विभाग के कर्मचारी आधे घंटे लेट पहुंचने पर ग्रामवासियों ने नाराजगी जताई। बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा लाइट बंद करने मै समय लगा फिर हमने यहां पहुंचकर तार जोड़कर इसे दुरुस्त कर दिया है।
इस हादसे है लाइट भी बंद रही
चाइना मांझा बना फिर हादसे का कारण।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं