जलगांव जामोद स्थित गोपाल कृष्ण गो-रक्षण संस्था में मकर संक्रांति पर गो-पूजन संपन्न
जलगांव जामोद (प्रतिनिधि):
लियाकत खान की रिपोर्ट
स्थानीय श्री गोपाल कृष्ण गो-रक्षण संस्था, जलगांव जामोद में मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ गो-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। खास बात यह रही कि संस्था ने इस वर्ष अपने 125 वर्ष पूरे किए, इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में थाना प्रभारी नितीन पाटील, जलगांव नगर के नगराध्यक्ष गणेश दांडगे, उपाध्यक्ष कैलास पाटील, नगरसेवक परम राजपूत, शिवसेना जिला सह-संपर्क प्रमुख दत्ता पाटील, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन देशमुख, व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय वानखडे, डॉ. सतीश शिरेकार, ह.भ.प. गोमासे महाराज तथा प्राचार्य डॉ. गिरीश मायी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गुलजार खाँ पठान, नानासाहेब कांडलकर, राजाभाऊ कोकाटे, अभिमन्यू भगत, गजानन कसुरकार, डॉ. गौरव डोबे, गजानन महाराज पाणपोई संस्थान के अध्यक्ष बाळाभाऊ देशमुख सहित शहर के पत्रकार बंधु, उमेश येऊल और संस्था का समस्त संचालक मंडल मौजूद था।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गोमाता का पूजन कर भारतीय संस्कृति में गो-वंश संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन परेश भंसाली ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष सुरेश मोदी ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं और गो-प्रेमी उपस्थित रहे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं