स्वच्छता में रचा इतिहास: एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पांचइमली बना जिले का नंबर-वन स्वच्छ एवं हरित स्कूल।
बुरहानपुर जिले में संचालित शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पांचइमली ने स्वच्छता और हरित वातावरण के क्षेत्र में जिले में मिसाल कायम की है।
संपादक राजूसिंह राठौड़
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ, हरित और टिकाऊ स्कूल अभियान के तहत विद्यालय ने पानी, स्वच्छता और साफ-सफाई सुविधाओं को बेहतर बनाने, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त स्कूल परिसर और पर्यावरण के प्रति जागरूक व्यवहार को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट कार्य किया है।
विद्यालय परिसर को पूर्ण रूप से स्वच्छ, सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है।
प्रधान पाठक चंद्रभान पाटील ने बताया कि स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया गया है।
वहीं शिक्षक राजू पवार ने कहा कि पहले जहां बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं आते थे, अब स्वच्छ वातावरण और बेहतर पढ़ाई के कारण उपस्थिति बढ़ी है।
जन शिक्षक राजेश पाटिल ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि वे बच्चों का भविष्य संवारने और विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पांचइमली आज प्रेरणा का केंद्र बन चुका है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं