दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग में जिंदा जली वृद्धा
दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग में जिंदा जली वृद्धा
नैनपुर।।
थाना क्षेत्र नैनपुर अंतर्गत ग्राम कोकीवाड़ा के बर्राटोला मे एक हृदयविदारक हादसा हो गया। एक कच्चे मकान में अचानक लगी आग में वृद्ध महिला गिरजा बाई पंद्रो की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि वृद्धा को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। ग्रामीणों ने शोर सुनते ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नैनपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही नैनपुर से फायर ब्रिगेड वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं