जिला परिषद विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान हुआ उपलब्धगट विकास अधिकारी के हाथों विद्यालयी खेल मैदान का उद्घाटन
जलगांव जामोद, बुलढाणा
जिला परिषद विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान हुआ उपलब्ध
गट विकास अधिकारी के हाथों विद्यालयी खेल मैदान का उद्घाटन
दिनांक 15 जनवरी को दोपहर में जिला परिषद मराठी उच्च प्राथमिक शाला, निंभोरा में विद्यार्थियों के लिए भव्य खेल मैदान का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन गट विकास अधिकारी श्री संदीपकुमार मोरे के करकमलों से संपन्न हुआ।
यह खेल मैदान लोक सहभाग, शिक्षकों के सहयोग (वर्गणी) तथा मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विकसित किया गया है। अब विद्यार्थियों को खेलने के लिए उनका हक़ का मैदान उपलब्ध हो गया है, जिससे गांव के विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक विकास में बड़ा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर गट विकास अधिकारी श्री संदीपकुमार मोरे ने कहा कि यह खेल मैदान गांव की ग्राम पंचायत, शाला व्यवस्थापन समिति, शिक्षण समिति, शिक्षकवृंद एवं ग्रामवासियों के सहयोग से संभव हो सका है।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति जलगांव जामोद के मान्यवर विस्तार अधिकारी, पंचायत अधिकारी, ग्राम सेवक अधिकारी, सरपंच, शाला व्यवस्थापन समिति, शिक्षण समिति, शिक्षकवृंद तथा गांव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं