जलगांव जामोद में भव्य दीनी तालीमी जलसे का आयोजन, मुफ्ती हारून मदनी साहब की मौजूदगी में जलसा रहा कामयाब
जलगांव जामोद में भव्य दीनी तालीमी जलसे का आयोजन, मुफ्ती हारून मदनी साहब की मौजूदगी में जलसा रहा कामयाब
बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद शहर में दिनांक 15 जनवरी 2026 को एक भव्य दीनी तालीमी जलसे का आयोजन किया गया। यह जलसा जलगांव जामोद के ज़मज़म नगर, जामोद रोड स्थित मैदान में संपन्न हुआ। जलसे की शुरुआत मगरिब की नमाज़ के बाद हुई और यह कार्यक्रम रात 10 बजे तक चला।
इस दीनी जलसे में देश के मशहूर और मारूफ आलिम-ए-दीन मुफ्ती हारून मदनी साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी से जलसे को खास पहचान मिली और बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने जलसे में शिरकत की।
यह जलसा कारी अब्दुल सत्तर साहब के मदरसे की ओर से आयोजित किया गया था। जलसे के पहले हिस्से में मदरसे के बच्चों ने बेहतरीन अंदाज़ में नात शरीफ, दुआएं और दीनी कलाम पेश किए, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने पूरे माहौल को दीनी रंग में रंग दिया।
बच्चों के कार्यक्रम के बाद मुफ्ती हारून मदनी साहब का असरदार बयान हुआ। अपने बयान में उन्होंने तालीम की अहमियत, बच्चों की दीनी तरबियत और समाज की इस्लाही जिम्मेदारियों पर रोशनी डाली। उनके बयान से लोगों को दीनी और अखलाकी पैग़ाम मिला।
इस दीनी तालीमी जलसे के हेड कारी अब्दुल सत्तर साहब रहे। उनकी देखरेख और मेहनत से यह जलसा पूरी तरह कामयाब रहा। जलसे में शहर व आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आख़िर में दुआ के साथ जलसे का समापन किया गया।
बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं