A description of my image rashtriya news संकल्प से समाधान” अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 2 का भ्रमण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संकल्प से समाधान” अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 2 का भ्रमण

 


संकल्प से समाधान” अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 2 का भ्रमण

नैनपुर - शासन के निर्देशानुसार “संकल्प से समाधान” अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी द्वारा वार्ड क्रमांक 2 का भ्रमण किया गया।

इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में, पारदर्शी एवं डिजिटल माध्यम से पहुँचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। “संकल्प से समाधान” पोर्टल के तहत शासन के विभिन्न विभागों की कुल 106 योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से आवेदन संकलित कर उनका समुचित निराकरण किया जाना है।

भ्रमण के दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही निराकरण की प्रक्रिया की गई। यह अभियान 12 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक संचालित रहेगा।



उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के साथ पार्षद राजाराम शर्मा, निकिता मिंटू शर्मा, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेम कुमार चौटेल, उपयंत्री अभिलाष श्रीवास, अरुण यादव, राजकुमार साहू, गोपी नंद, रोहित चौटेल, नरेश करोशी, सुरेश नाथ, शुभम पंजवानी, ऋषि चंद्रौल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में आज अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी एवं पार्षद राजाराम शर्मा द्वारा नगर स्थित फिल्टर प्लांट एवं पानी टंकियों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखा प्रभारी एवं कर्मचारियों को नगरवासियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.