A description of my image rashtriya news बुरहानपुर से देश को मिली ऐतिहासिक सौगात — अनित्य हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू की भारत की पहली डिजिटल हेल्थ कार्ड आधारित स्वास्थ्य सेवा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर से देश को मिली ऐतिहासिक सौगात — अनित्य हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू की भारत की पहली डिजिटल हेल्थ कार्ड आधारित स्वास्थ्य सेवा

बुरहानपुर से देश को मिली ऐतिहासिक सौगात — अनित्य हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू की भारत की पहली डिजिटल हेल्थ कार्ड आधारित स्वास्थ्य सेवा

बुरहानपुर।भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत करते हुए अनित्य हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुरहानपुर जिले से भारत की पहली डिजिटल हेल्थ कार्ड आधारित स्वास्थ्य सेवा का भव्य शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार महेश मावले, गणेश दुगने, गोपाल देवकर, अशोक शाह एवं सभी पत्रकार साथियों के माध्यम से किया गया। यह कंपनी भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) से विधिवत पंजीकृत है।
इस अभिनव पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को किफायती, सुलभ, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। कंपनी द्वारा जारी डिजिटल हेल्थ कार्ड के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, जांच, सर्जरी एवं दवाइयों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की सुनिश्चित छूट प्रदान की जाएगी।

*डिजिटल हेल्थ कार्ड: स्वास्थ्य सुरक्षा का नया आधार*

अनित्य हेल्थ इंडिया द्वारा जारी डिजिटल हेल्थ कार्ड से जिले के शासन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित—
निजी अस्पतालों,विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैथोलॉजी लैबों, डायग्नोस्टिक सेंटरों
मेडिकल स्टोर्स में मरीजों को विशेष प्राथमिकता उपचार, रियायती सेवाएँ तथा आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

*समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का संकल्प*

कंपनी का मूल उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं शहरी, दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को समान रूप से आधुनिक और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हों। इसके लिए अनित्य हेल्थ इंडिया देशभर के निजी अस्पतालों, क्लीनिकों एवं मेडिकल सेवा प्रदाताओं के साथ मजबूत सहयोग स्थापित कर रही है।
डिजिटल हेल्थ कार्ड के माध्यम से—
विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श,
अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक जांच,
ऑपरेशन एवं सर्जरी,
मेडिकल स्टोर्स से दवाइयाँ,
पैथोलॉजी एवं अन्य चिकित्सा सेवाएँ
पर विशेष छूट देकर आमजन के आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।

*मात्र ₹1 प्रतिदिन में संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा*

अनित्य हेल्थ इंडिया ने बुरहानपुर जिले के नागरिकों के लिए मात्र ₹1 प्रतिदिन की नाममात्र सदस्यता पर इस योजना की शुरुआत की है। इस अल्प राशि में जिले के सर्वश्रेष्ठ शासकीय मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पतालों में —ट्रीटमेंट, ऑपरेशन, पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक टेस्ट, मेडिकल ,फिजियोथेरेपी,
आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक परामर्श एवं 
उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए स्वयं का हेल्थ प्लान, फैमिली प्लान चयन किया जा सकता है।

*बुरहानपुर से राष्ट्रीय पटल की ओर*

कंपनी के संस्थापक महेश मावले ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक नवाचार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टार्टअप्स को दिए जा रहे प्रोत्साहन से युवा उद्यमियों को नई ऊर्जा मिल रही है। कंपनी के युवा डायरेक्टर्स आकांक्षा मावले एवं अनित्य मावले के नवाचार, दृष्टि और समर्पण से यह स्टार्टअप साकार हो सका है।


उसी प्रकार बुरहानपुर से प्रारंभ यह स्वास्थ्य सेवा आने वाले समय में पूरे देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करेगी।


*शीघ्र होगा देशव्यापी विस्तार*

कंपनी द्वारा निकट भविष्य में इस सेवा का विस्तार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, नासिक एवं सूरत जैसे प्रमुख महानगरों में किया जाएगा।
डिजिटल स्वास्थ्य सेवा का नया युग
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म आधारित पहल से मरीजों को—
पारदर्शी एवं भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएँ
डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड की सुविधा
किफायती एवं समयबद्ध उपचार
त्वरित एवं सहज चिकित्सा सहायता
जैसे लाभ मिलेंगे। साथ ही गंभीर एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के इलाज हेतु कंपनी द्वारा अनुदान संग्रह व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे इलाज के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान न जाए।

*आज ही बनवाएँ अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड*

अनित्य हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नागरिकों से अपील की है कि अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का डिजिटल हेल्थ कार्ड अवश्य बनवाएँ और आपात स्थिति से लेकर नियमित उपचार तक सस्ती, सुरक्षित एवं प्राथमिकता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ। हमारी डिजिटल सेवाओं की अधिक जानकारी हेतु 
https://anityahealthindia.com/
लाग इन करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.