महाराष्ट्र में महानगर पालिका और नगर परिषदों में मिली बड़ी कामयाबी
महाराष्ट्र में महानगर पालिका और नगर परिषदों में मिली बड़ी कामयाबी
जश्ने जलगांव जामोद
महाराष्ट्र की महानगर पालिकाओं और नगर परिषदों में मिली ऐतिहासिक सफलता पर AIMIM के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जश्न मनाया। यह कामयाबी मेहनत, ईमानदारी और संघर्ष का नतीजा है, जिसने साबित कर दिया कि जनता अब विकास और इंसाफ़ की राजनीति को तरजीह दे रही है।
जलगांव जामोद एम आई एम ने पटाखे फोडकर ढोल-नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मनाया “काम बोलेगा” के नारे गूंजे। इस जीत ने यह संदेश साफ़ कर दिया कि AIMIM की मज़बूत संगठनात्मक पकड़ और जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष ने लोगों का भरोसा जीता है।
यह जश्न सिर्फ़ जीत का नहीं, बल्कि उस भरोसे का उत्सव है जो अवाम ने AIMIM पर जताया है। आने वाले दिनों में यह भरोसा विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही के रूप में नज़र आएगा—यही इस बड़ी कामयाबी का असली अर्थ है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं