A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में स्कूली बसों पर प्रशासन का एक्शन मोड! फिटनेस फेल बसों पर जुर्माना, सड़क पर उतरी सख्त कार्रवाई। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में स्कूली बसों पर प्रशासन का एक्शन मोड! फिटनेस फेल बसों पर जुर्माना, सड़क पर उतरी सख्त कार्रवाई।

बुरहानपुर में स्कूली बसों पर प्रशासन का एक्शन मोड! फिटनेस फेल बसों पर जुर्माना, सड़क पर उतरी सख्त कार्रवाई।

बुरहानपुर जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान बुरहानपुर के साथ संयुक्त जांच अभियान चलाकर जिले में संचालित स्कूल बसों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान ड्राइवरों का लाइसेंस, बस की फिटनेस, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर, सीसीटीवी, स्पीड गवर्नर, फॉग लाइट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, नंबर प्लेट, यूनिफॉर्म समेत सुरक्षा से जुड़े तमाम जरूरी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।
जांच में सरस्वती विद्या मंदिर की दो स्कूल बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाया गया, जिस पर प्रति बस ₹1000 का जुर्माना लगाया गया।
वहीं लक्ज़ेसना पब्लिक स्कूल की दो बसों की फिटनेस फेल पाई गई, जिनमें ब्रेक और मीटर से संबंधित खामियां सामने आईं। इन बसों को तत्काल सुधार के निर्देश देते हुए दो दिन में फिटनेस कराने के आदेश जारी किए गए।
प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि फिटनेस के बिना किसी भी स्कूल वाहन का संचालन नहीं किया जाएगा, अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा और स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
इस पूरे अभियान की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.