नैनपुर पुलिस द्वारा उपद्रवियो को किया गया गिरफ्तार
नैनपुर पुलिस द्वारा उपद्रवियो को किया गया गिरफ्तार
नैनपुर - दिनांक 01/01/2026 को प्रार्थी शिव तिवारी पिता मुन्नालाल तिवारी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 10 शांति नगर नैनपुर ने अपने पडोसी बखतिया यादव व विनोद कुमार चौरसिया के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 01.01.2026 के सुबह 04.00 बजे वार्डं 10 नैनपुर का राहुल वंशकार ,राहुल यादव अपने साथियों के साथ मुझे धक्का देकर मेरे घर में जबरन घुस आये और मेरे साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। पुराने झगडे की बात को लेकर राहुल यादव और राहुल वंशकार ने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी तो मैं डर के मारे कमरे में घुस गया और मैं मम्मी पापा के कमरे में घुस गया और कमरे का दरवाजा अंदर से लगा लिया। उसके बाद इन लोगों ने मेरे घर में तोडफोड की इनके जाने के बाद मैंने बाहर आकर देखा तो घर में रखी टीवी, घर का दरवाजा, पलंग में तोडफोड की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक - 01/2026 धारा – 296(b) ,115(2), 351(3),324(4),333, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगणो को दी गयी तथा sdop नैनपुर श्री मनीष राज के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना कर आरोपीयो को गिरफ्तारी कर प्रकरण के निराकरण करने हेतू निर्देश दिये गये।विवेचना के दौरान आये तथ्यो एवं गवाहो,मुखबिरो के द्वारा घटना से जुडे आरोपीयो की सूचना पर आरोपीयो को चिन्हित कर प्रकरण के आरोपी 1. राहुल वंशकार पिता रेवा वंशकार उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 10 नैनपुर जिला मंडला (म.प्र.) 2. राहुल यादव पिता समारु यादव उम्र 18 साल निवासी वार्ड नं. 11 पुरानी बस्ती नैनपुर थाना नैनपुर 3. सौरभ सराठे पिता सित्तू सराठे उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 10 नैनपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मंडला पेश किया जा रहा है।तथा एक विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई शेष की तलाश जारी है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, सउनि रविन्द्र नेताम उप निरी. सलमान कुरैशी,आरक्षक 428 कंकुल नगपुरे आर.06 सुरेश जैतवार,आर.599 रंजीत मरठे आर.377 अक्षय भलावी आर.454 यशवंत,आर.628 नीरज बाकले व स्टाफ की भूमिका रही असामाजिक तत्वो के विरूद्ध नैनपुर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं