कोहरे ने ली युवक की जान, परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
कोहरे ने ली युवक की जान, परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
नैनपुर।
चौकी पिंडरई अंतर्गत थाना नैनपुर क्षेत्र में सुबह घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करण यादव (पिता बसंत यादव) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करण यादव सुबह करीब 6 बजे मोटरसाइकिल से जबलपुर परीक्षा देने के लिए ट्रेन पकड़ने पिंडरई की ओर जा रहा था। उसके साथ उसके पिता भी मौजूद थे। जैसे ही वे तुमेगांव मंदिर के पास पहुंचे, सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को घने कोहरे के कारण देख नहीं पाए और बाइक सीधे पिकअप से टकरा गई।
हादसे में करण यादव को गंभीर आंतरिक चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल नैनपुर में जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
rashtriya news
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं