A description of my image rashtriya news जलगांव जामोद: तालाबपुरा में नवनिर्वाचित 10 नगर सेवकों का भव्य सत्कार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जलगांव जामोद: तालाबपुरा में नवनिर्वाचित 10 नगर सेवकों का भव्य सत्कार

जलगांव जामोद: तालाबपुरा में नवनिर्वाचित 10 नगर सेवकों का भव्य सत्कार
जलगांव जामोद शहर के तालाबपुरा क्षेत्र में अल मदद यूथ फाउंडेशन तालाबपुरा की ओर से नगर परिषद चुनाव में जीत कर आए 10 नगर सेवकों का भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम दिनांक 02 जनवरी 2026, शुक्रवार (जुमा) को शाम 6 बजे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तालाबपुरा सहित पूरे शहर से सभी 10 नवनिर्वाचित नगर सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोइन राज और शाहबाज खान ने की। उनके साथ फाउंडेशन की पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रही।
सत्कार समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग और मेहमान बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी नगर सेवकों को शॉल, पुष्पहार एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में आयोजकों ने कहा कि नवनिर्वाचित नगर सेवक जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शहर के विकास, भाईचारे और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे। नगर सेवकों ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना की।
बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.