A description of my image rashtriya news रिश्वतखोर ACF आखिर ACB के जाल में! अश्विनी आपेट 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, वन विभाग में मचा हड़कंप - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रिश्वतखोर ACF आखिर ACB के जाल में! अश्विनी आपेट 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, वन विभाग में मचा हड़कंप

रिश्वतखोर अधिकारी आखिरकार ACB के जाल में
ACF अश्विनी आपेट 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार।

बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद।

बुलढाणा उपवनसंरक्षक कार्यालय में 31 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी विभाग (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग की ACF (सहायक वन संरक्षक) अश्विनी आपेट और लिपिक कर्मचारी अमोल मोरे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटे हुए लकड़ी के परिवहन की अनुमति देने के बदले आरोपियों ने 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस राशि की पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपये स्वीकार करते समय ACB की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई बुलढाणा उपवनसंरक्षक कार्यालय परिसर में ही की गई।

सूत्रों के मुताबिक, ACF अश्विनी आपेट के खिलाफ पहले भी वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास कई शिकायतें दर्ज थीं, लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।

शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर ACB ने योजना बनाकर यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। ACB द्वारा आगे की जांच के बाद मामले से जुड़ी और भी अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.