A description of my image rashtriya news बच्चों की बुनियादी सुविधा पर राजनीति! शौचालय निर्माण अधूरा, उपसरपंच का पंचायत में हंगामा” - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बच्चों की बुनियादी सुविधा पर राजनीति! शौचालय निर्माण अधूरा, उपसरपंच का पंचायत में हंगामा”

स्कूल में शौचालय का कार्य पूरा नहीं होने पर उपसरपंच सुनील सोलंकी ग्रामीणों के साथ उतरे मैदान में, सरपंच तुलसीराम अलावे,ओर सचिव सुनील महाजन, के खिलाफ जताया भारी आक्रोश-----


बुरहानपुर:- नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मांडवा की शासकीय प्राथमिक शाला सुरसिंह फाल्या की स्कूल में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर उपसरपंच सुनील सोलंकी ग्रामीणों के साथ पंचायत में जाकर सरपंच तुलसीराम अलावे,ओर सचिव सुनील महाजन के खिलाफ भारी आक्रोश जताते हुए कारवाही की मांग की है। मांडवा निवासी उपसरपंच सुनील सोलंकी का कहना है कि हमारे द्वारा सरपंच,सचिव को इसके बारे में कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक स्कूल के शौचालय का कार्य पूरा नहीं हुआ है। ना ही हमें अभी तक उनके द्वारा कार्य पूरा करवाने का आश्वासन मिला है। उपसरपंच सुनील सोलंकी का कहना है कि सरपंच तुलसीराम अलावे ओर सचिव सुनील महाजन विकास के नाम पर आए दिन पंचायत दर्पण पर फर्जी बिल बनाकर ओर अपलोड करके शासकीय राशि निकाल लेते हैं लेकिन विकाश के नाम पर वास्तव में धरातल पर कुछ ओर ही है। सुनील सोलंकी का कहना है कि शासन विकाश कार्य के नाम पर पंचायत को लाखों रूपये ट्रांसफर करती है लेकिन धरातल पर विकाश नाम की ऐसी चीजें कुछ भी देखने को नहीं मिलती हैं।उपसरपंच का कहना है कि सरपंच,सचिव खुद अपनी जेब भरने में लगे हुवे हैं वे विकाश कहा से करेंगे। उपसरपंच सुनील सोलंकी का कहना है कि 7 दिन के अंदर अगर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा नहीं करवाया जाता है तो हम ग्रामीणों के साथ में मिलकर सरपंच, सचिव, के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द ही कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान पंच रीतन भगवाडे, राजेश तड़ोले, मालसिंह भगवाडे, पिछयालु तड़ोले आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.