A description of my image rashtriya news कान्हा के जंगलों में मौत का सन्नाटा! - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कान्हा के जंगलों में मौत का सन्नाटा!

 


कान्हा के जंगलों में मौत का सन्नाटा!

48 घंटे में दो कंकाल, सवालों के घेरे में जंगल की चुप्पी


नैनपुर | मंडला | 

कान्हा नेशनल पार्क के घने जंगल अब सिर्फ़ वन्यजीवों के लिए नहीं, बल्कि मौत के रहस्यों के लिए भी चर्चा में हैं। बीते 48 घंटों में जंगल के भीतर महिला और पुरुष के कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में खौफ और सनसनी फैल गई है। सवाल यह है—

क्या यह महज़ इत्तेफाक है या किसी बड़े रहस्य की आहट?

पेड़ पर लटका मिला बुजुर्ग का कंकाल

थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी के सुरपाठी जंगल में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया। जंगल के भीतर वखरा पहाड़ी के पास एक पेड़ पर 65 वर्षीय बुजुर्ग का नर कंकाल लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान नैन सिंह मरावी के रूप में हुई है।

परिजनों के मुताबिक, नैन सिंह करीब दो महीने पहले जंगल जाने की बात कहकर घर से निकले थे, जिसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आए। परिजनों ने उस समय गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

कंकाल ने खोले खौफनाक संकेत

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शव काफी पुराना है। कंकाल का निचला हिस्सा जंगली जानवरों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है, जबकि ऊपरी हिस्सा पूरी तरह डीकंपोज हो चुका है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर पहचान की।

कंकाल को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

48 घंटे में दूसरा कंकाल, बढ़ी बेचैनी

इस घटना से ठीक एक दिन पहले भी कान्हा से सटे जंगल क्षेत्र में एक महिला का कंकाल मिलने की सूचना सामने आई थी। लगातार दो दिनों में दो कंकालों की बरामदगी ने पुलिस और वन विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

अब सबसे बड़ा सवाल—

  • क्या दोनों मामलों के बीच कोई संबंध है?
  • क्या जंगल में लोग गुम होकर मौत का शिकार हो रहे हैं?
  • या फिर यह आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अपराध की ओर इशारा करता है?
  • पुलिस बोली — हर एंगल से जांच

एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के अनुसार,

“जंगल के अंदर पेड़ पर शव लटका मिला था, जो करीब दो महीने पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान नैन सिंह मरावी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच जारी है।”

जंगल में बढ़ता डर

कान्हा जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय ग्रामीणों को डरा दिया है। लोग जंगल जाने से कतरा रहे हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जांच जारी, जवाब बाकी

फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, लेकिन कान्हा के जंगलों की यह खामोशी अब सवाल पूछ रही है—

क्या यह सिर्फ़ मौत है, या जंगल किसी सच्चाई को छुपाए बैठा है?



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.