“हिंद एकता ऑटो यूनियन को मिला नया नेतृत्व—हर्षित ठाकुर बने अध्यक्ष, ऑटो चालकों में जश्न”
बुरहानपुर हिंद एकता ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बने हर्षित ठाकुर स्वर्गीय ठाकुर शिव कुमार सिंह जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
हरिरपुरा स्थित पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के निवास पर एकता ऑटो यूनियन की बैठक संपन्न हुई बैठक में हर्षित ठाकुर को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जिसमें यूनियन संयोजक दीपक ठाकुर बनाया गया नव नियुक्ति पर हर्षित ठाकुर ने कहा कि ऑटो चलाने वाला हर व्यक्ति अध्यक्ष है जो भी ऑटो चालकों की समस्या रहेगी उनकी समस्या को लेकर मैं काम करूंगा प्रशासन के सामने उनकी समस्याएं रखी जाएगी और उनका निराकरण भी किया जाएगा ऑटो यूनियन काम कर रही है नव नियुक्ति होने के बाद संगठन को और भी मजबूती मिलेगी जिसको लेकर ऑटो चालकों में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ऑटो चालकों ने नवनियुक्त अध्यक्ष हर्षित ठाकुर का पुष्प माला पहना कर स्वागत सम्मान किया जिसके बाद वह स्वर्गीय सांसद ठाकुर शिवकुमार सिंह की प्रतिमा पर पहुंचे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने जय घोष लगाए इस मौके पर उपाध्यक्ष के रूप में अशफाक बख्श गांजे वाले सचिव मोहम्मद आलम अंसारी महासचिव मोहम्मद जफर और एहकाम उल करीम
कोष अध्यक्ष गुड्डू भाई अतीक हुसैन मंत्री पद के लिए
वहीद गोटे वाला, आजम कुरैशी, शेख आसिफ,महामंत्री, फिरोज कुरेशी, मुशीर आलम, शैलेंद्र राधेश्याम स्वरक्षक, शेख फरीद, बिस्मिल्लाह साहब, बल्लू ठाकुर, अमीन उद्दीन बाबू भाई,
और इसके अलावा यूनियन मेंबर में सोनू गुप्ता, मोहम्मद शकील, शेख राजिक, साहिल खान अमिन खान फुरकान खान
कदीर कुरैशी शेख अनीस दीपक भाई विक्की भाई सलीम भाई मोहम्मद आलम शेख सोहेल गफ्फार कुरैशी वसीम भाई सज्जा भाई सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं