हेलमेट पहनने वालों का थाना प्रभारी ने किया सम्मान
जान चली जाए शान नही पर नहीं पहनेंगे हेलमेट! देखे वीडियो
- नैनपुर में यातायात नियमों की अनदेखी
- , हेलमेट पहनने वालों का थाना प्रभारी ने किया सम्मान
नैनपुर। “हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है” यह संदेश आमजन की जान बचाने के लिए है, लेकिन नैनपुर में इसकी खुलेआम अनदेखी देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि पढ़ा-लिखा और नौकरीपेशा वर्ग तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते नजर आ रहा है, वह भी थाना नैनपुर के सामने से।
यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा एवं स्टाफ के द्वारा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों का सम्मान किया गया, ताकि आमजन को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग नियमों को नजर अंदाज कर रहे हैं।
अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा एवं टीम ने बिना नंबर, बिना रॉयल्टी और बिना बीमा के चल रहे एक रेत ट्रैक्टर को रोका। यह ट्रैक्टर रेत खाली कर लौट रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
नगर एवं विकासखंड क्षेत्र में रेत से भरे ट्रैक्टरों और भारी वाहनों की तेज रफ्तार अब जानलेवा साबित हो रही है। पायली सड़क मार्ग के पास हुई घटना में आशीष उइके गंभीर रूप से घायल हो गया। पैर दो जगह से टूटने के बाद सिविल अस्पताल नैनपुर में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं