प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 138 हितग्राहियों को मिली पहली किस्त
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 138 हितग्राहियों को मिली पहली किस्त
नैनपुर - भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के बीएलसी घटक अंतर्गत स्वीकृत परियोजना में नगर के 138 पात्र हितग्राहियों को बड़ी राहत मिली है। नॉट स्टार्टेड की जियो टैगिंग पूर्ण होने के आधार पर सभी हितग्राहियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में कुल 138 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ने हितग्राहियों को योजना की राशि प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दीं तथा निर्देशित किया कि सभी आवासों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए।
कार्यक्रम में पार्षद, पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभ, निर्माण की प्रक्रिया एवं समय पर कार्य पूर्ण करने को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी गई।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं