A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में सनसनी! डॉक्टरों पर गंभीर आरोप, महिला स्टाफ के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में सनसनी! डॉक्टरों पर गंभीर आरोप, महिला स्टाफ के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा ज्ञापन

बुरहानपुर में सनसनी! डॉक्टरों पर गंभीर आरोप, महिला स्टाफ के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा ज्ञापन 

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। जिला अस्पताल बुरहानपुर में पदस्थ डॉ. प्रदीप मोझेस एवं डॉ. भूपेंद्र गौर पर महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता, मानसिक उत्पीड़न एवं जबरन मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि दिनांक 09 जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे योगेश गौस्वामी के शासकीय आवास पर 10 से 15 लोगों द्वारा जबरन घुसपैठ, दरवाजे तोड़ने की कोशिश, गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान महिला डॉक्टर एवं स्टाफ की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

 CCTV फुटेज बना सबूत

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है, जिसमें दोनों डॉक्टरों की गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं। बावजूद इसके, पीड़ित पक्ष द्वारा डायल 112 और थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं होने का आरोप लगाया गया है।

 पुलिस पर भी उठे सवाल

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पुलिस द्वारा दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने का प्रयास किया गया, जबकि आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 स्वास्थ्य कर्मचारी संगठनों में आक्रोश

इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, कर्मचारी कांग्रेस, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है और चेतावनी दी है कि
यदि शीघ्र एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो जिलेभर में आंदोलन एवं कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

 मुख्य मांगें

दोनों डॉक्टरों पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो
महिला कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए
दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो
निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए
मामले ने जिले में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.