पोहरादेवी में बंजारा समाज का ऐतिहासिक महाकुंभ: अखिल भारतीय गोर बंजारा सम्मान समारोह में देशभर के समाजसेवी हुए गौरवान्वित ।
पोहरादेवी में बंजारा समाज का ऐतिहासिक महाकुंभ: अखिल भारतीय गोर बंजारा सम्मान समारोह में देशभर के समाजसेवी हुए गौरवान्वित ।
धर्म स्थली एवं तीर्थ क्षेत्र पोहरादेवी में अखिल भारतीय गोर बंजारा सम्मान समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। धर्मगुरु तपस्वी संत डॉक्टर रामराव महाराज के सान्निध्य में बंजारा समाज विकास फेडरेशन भारत के तत्वावधान में प्रेरणा पुरस्कार एवं बंजारा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से समाजसेवियों, संतों और विशिष्ट अतिथियों ने सहभागिता की।
इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत के 15 राज्यों से बंजारा समाज के प्रतिनिधियों का आगमन हुआ। समाज के उत्थान, शिक्षा, संस्कृति, सेवा और संगठनात्मक मजबूती में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजजनों को सम्मानित कर गौरवान्वित किया गया। समारोह में 7 विशिष्ट जनों को राष्ट्रीय प्रेरणा पुरस्कार तथा 21 समाजसेवियों को बंजारा रत्न सम्मान से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से पधारे साधु-संतों एवं जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सम्मान किया गया। मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल बंजारा 35 वाहनों के भव्य काफिले के साथ तीर्थ क्षेत्र पोहरादेवी पहुंचे, जहां हजारों बंजारा समाजजनों ने उनका पारंपरिक रूप से जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर बुरहानपुर जिले से भी हजारों की संख्या में बंजारा समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।
समारोह का मुख्य आकर्षण शंकरदास रामायणी महाराज को प्रदान किया गया लाइफ टाइम बंजारा रत्न सम्मान रहा, वहीं खंडवा निवासी श्री ललित पवार तथा सिवनी जिले से श्री देविसिह चौहान को बंजारा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय राठौड़ ने आयोजन की सफलता हेतु सभी अतिथियों, समाजजनों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कर्ता ने प्रभावशाली शैली में संचालन कर कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
यह आयोजन बंजारा समाज की एकता, गौरव और सामाजिक चेतना का जीवंत प्रतीक बनकर उभरा।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं