कलेक्टर श्री सिंह ने धुलकोट स्थित नवीन तहसील कार्यालय में समय-सीमा की बैठक ली
कलेक्टर श्री सिंह ने धुलकोट स्थित नवीन तहसील कार्यालय में समय-सीमा की बैठक ली
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, शिकायतों के निराकरण एवं खाद्यान्न वितरण पर अधिकारियों को सख्ती से दिये निर्देश
बुरहानपुर- पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए तथा पानी से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर उनका समाधान किया जाए, शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राथमिकता का विषय है यह बात कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समय-सीमा की बैठक में ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कही।
विदित है कि सोमवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने धुलकोट स्थित नवीन तहसील कार्यालय के सभागृह में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की क्रमवार समीक्षा की तथा निराकरण में देरी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्यान्न वितरण एवं मिड-डे-मील की स्थिति की भी समीक्षा की। साथ ही पोषण आहार वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का वितरण नियमित, पारदर्शिता एवं व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह ने वनाधिकार पट्टों के सत्यापन एवं जांच प्रतिवेदन की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जांच कार्य सही प्रक्रिया के अनुरूप और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। बैठक में कृषि विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि रथ की जानकारी ली एवं कहा कि, किसानों को प्राकृतिक खेती एवं ई-टोकन प्रणाली के प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही प्राकृतिक हाट बाजार के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी विशेष जोर देने की बात कही गयी।
कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान भारत योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा पत्रकों की भी समीक्षा की गई। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन को गंभीरता से लें तथा जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, उन्हें चिन्हित कर बीएसएनएल के माध्यम से आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही कराई जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित समस्त विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं