A description of my image rashtriya news मंडला में होने जा रहे हिंदू सम्मेलन की तैयारी तेज, अगवानी कलश का नैनपुर में भव्य स्वागत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला में होने जा रहे हिंदू सम्मेलन की तैयारी तेज, अगवानी कलश का नैनपुर में भव्य स्वागत



 मंडला में होने जा रहे हिंदू सम्मेलन की तैयारी तेज, अगवानी कलश का नैनपुर में भव्य स्वागत

नैनपुर।

मंडला में प्रस्तावित भव्य हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में सम्मेलन की अगवानी कलश  नैनपुर नगर पहुंची, जहां हिंदू संगठनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा उसका भव्य स्वागत किया गया।



नगर में अगवानी कलश के आगमन पर जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने कलश का पूजन-अर्चन किया, वहीं युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि मंडला में आयोजित होने वाला हिंदू सम्मेलन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश देगा। सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है और नैनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।


इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। अगवानी कलश के स्वागत के साथ ही सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जनजागरण का कार्य भी तेज हो गया है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.