नए साल पर बैगा बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,
नए साल पर बैगा बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जंगलों के बीच आस्था और उल्लास का भव्य संगम
नैनपुर।
नववर्ष के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं पौराणिक बैगा बाबा धाम में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जहां जंगलों के बीच स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में आस्था और उल्लास का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह तड़के से ही दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी।
श्रद्धालुओं ने बैगा बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और नए वर्ष में सुख, शांति, समृद्धि एवं मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना यहां अवश्य पूर्ण होती है, इसी विश्वास के चलते वर्षों से यह मेला लगातार भरता आ रहा है।
- मेले में बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौनों की दुकानें, मिठाई व खान-पान के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं स्थानीय कारीगरों, दुकानदारों और कलाकारों को रोजगार का अवसर मिला, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिला।मेले की व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रहने से मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं का कहना है कि बैगा बाबा में लगने वाला यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और परंपरा का प्रतीक है, जो पीढ़ियों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। जंगलों के बीच स्थित यह पौराणिक धाम आज भी श्रद्धालुओं के लिए विश्वास और आस्था का मजबूत आधार बना हुआ है।
rashtriya news




कोई टिप्पणी नहीं