अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल
नैनपुर।
थाना क्षेत्र नैनपुर के ग्राम धमनगांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अतर लाल पंद्रों (51 वर्ष) निवासी झिरिया, थाना नैनपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने अतर लाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही नैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लाया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, एक अन्य घटना में पाला सुंदर क्षेत्र में मोटरसाइकिल से तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं