A description of my image rashtriya news मंडला में शीतलहर का कहर: नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला में शीतलहर का कहर: नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

 


मंडला में शीतलहर का कहर: नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी 

जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 5 और 6 जनवरी को रहेगा सामान्य अवकाश

  • कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने जारी किया आदेश
  • स्कूली बच्चों को ठंड से राहत


मंडला .  वर्तमान में बढ़ रही अत्यधिक ठंड और भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए मंडला जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कलेक्टर के आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जिले के सभी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर अवकाश घोषित कर दिया है।

कक्षा 8वीं तक के लिए आदेश प्रभावी

जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड और अनुदान प्राप्त स्कूलों सहित) में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 05 एवं 06 जनवरी 2026 को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य पर ठंड के प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से लिया है।

शिक्षकों को रहना होगा उपस्थित

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। विद्यालयीन कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। अवकाश के कारण प्रभावित हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रम की प्रतिपूर्ति आगामी कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड (Extra classes) लगाकर की जाएगी।

तत्काल प्रभाव से लागू

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है। इसकी प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल, लोक शिक्षण संचालनालय और जिले के समस्त प्राचार्यों को सूचना और पालनार्थ भेज दी गई है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.