बीजाडांडी बम्होरी के मजदूरों को कार ने रौंदा
बीजाडांडी बम्होरी के मजदूरों को कार ने रौंदा
- 2 महिलाओं की मौत, तीन महिला गंभीर, 11 घायल
- प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही ने ली निर्दोषों की जान
- गोर बायपास पर मजदूरों के साथ दिल दहला देने वाला हादसा
मंडला . मंडला जबलपुर मार्ग नेशनल हाईवे 30 के गोर बायपास पर एक भीषण और हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने विकासखंड बीजाडांडी के ग्राम बम्होरी के मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 2 श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी अनुसार बीजाडांडी के ग्राम बम्होरी के ये श्रमिक अपनी आजीविका के लिए कार्य कर रहे थे, तभी बेकाबू क्रेटा कार मौत बनकर आई और पलक झपकते ही उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो महिला मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीन महिलाएं गंभीर घायल हुई और 11 लोग घायल हुए है। गंभीर घायलों की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
कार्य स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी
इस घटना ने शासन-प्रशासन और संबंधित ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई। ठेकेदार द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए न तो पर्याप्त संकेतक लगाए गए थे और न ही सुरक्षा घेरा बनाया गया था। स्थानीय लोगों और परिजनों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता ने निर्दोष श्रमिकों की बलि ले ली।

मातम में डूबा ग्राम बम्होरी
हादसे की खबर मिलते ही ग्राम बम्होरी में मातम पसर गया है। मृतक और घायल श्रमिक अत्यंत गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी कार चालक के साथ लापरवाह ठेकेदार पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए और पीडि़त परिवारों को तत्काल उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। वर्तमान में पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं