धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजन, विद्या की देवी के जयकारों से गूंजे स्कूल-कॉलेज
धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजन, विद्या की देवी के जयकारों से गूंजे स्कूल-कॉलेज
नैनपुर — विद्या, बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विधिविधान से माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई।
पूजन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कलम-कापी और पुस्तकों का पूजन कर ज्ञानार्जन का संकल्प लिया। माँ सरस्वती के भजनों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी ने माँ सरस्वती से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने की कामना की।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं