A description of my image rashtriya news अस्पताल से गायब डॉक्टरों पर गिरेगी गाज - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अस्पताल से गायब डॉक्टरों पर गिरेगी गाज

  



अस्पताल से गायब डॉक्टरों पर गिरेगी गाज

  • ड्यूटी टाइम में बाहर प्रैक्टिस अब नहीं चलेगी, CMHO ने दिए सख्त आदेश

  • मरीजों से सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य

  • सुबह-शाम OPD में डॉक्टरों की 100% उपस्थिति

  • CM हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित समाधान जरूरी
  • लापरवाह विशेषज्ञों पर होगी कड़ी कार्रवाई


मंडला |

जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. डी.जे. मोहंती ने 10 जनवरी 2026 को अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में चेताया कि मरीजों की सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ड्यूटी समय में बाहर प्रैक्टिस पर पूर्ण प्रतिबंध

निरीक्षण के दौरान डॉ. मोहंती ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि कोई भी डॉक्टर या विषय विशेषज्ञ ड्यूटी समय के दौरान अस्पताल से बाहर किसी निजी क्लीनिक या अन्य स्थान पर प्रैक्टिस नहीं करेगा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी चिकित्सक अपनी सेवाएं अस्पताल परिसर में ही देंगे। इसके साथ ही सुबह और शाम 5 से 6 बजे तक लगने वाली OPD में चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मरीजों का सम्मान और CM हेल्पलाइन प्राथमिकता

CMHO ने कहा कि अस्पताल आने वाला हर मरीज सम्मान का अधिकारी है। डॉक्टर और स्टाफ सभी मरीजों से शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली CM हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और आवेदकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का संतोषजनक निराकरण किया जाए।

लापरवाह विशेषज्ञों पर कड़ी कार्रवाई

डॉ. मोहंती ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर प्रणाली के आधार पर तय की जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जो विशेषज्ञ डॉक्टर अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे हैं या निर्धारित समय पर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

CMHO के इस सख्त रुख से जिला चिकित्सालय में वर्षों से चली आ रही मनमानी पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि इन निर्देशों के बाद मरीजों को समय पर डॉक्टर मिलेंगे और अस्पताल की सेवाओं में वास्तविक सुधार देखने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.