मंडला में स्मार्ट मीटर पर बवाल
मंडला में स्मार्ट मीटर पर बवाल
- बैंक महाप्रबंधक और बिजली कर्मचारियों में सरेआम मारपीट, मामला पहुंचा थाने तक
- लालीपुर में मीटर बदलने को लेकर भड़का विवाद
- दोनों पक्षों में जमकर हुई हाथापाई
- कोतवाली थाने में लगा समर्थकों का जमावड़ा
- समझौते के बाद शांत हुआ मामला
- स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का गुस्सा फिर उफान पर
मंडला:
जिले में स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहा विरोध अब हिंसक रूप लेने लगा है। शनिवार को लालीपुर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली कंपनी की टीम और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक के बीच ऐसा विवाद हुआ कि बात मारपीट तक जा पहुंची। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे, जहां करीब एक घंटे तक हंगामे का माहौल बना रहा।
मीटर बदलने को लेकर भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, बिजली कंपनी पिछले छह महीनों से पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है। शनिवार को कंपनी के कर्मचारी और ठेकेदार लालीपुर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के महाप्रबंधक नरेंद्र कोरी के निवास पर मीटर बदलने पहुंचे थे।
मीटर लगाने की बात पर महाप्रबंधक और कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।
थाने में लगा हुजूम
घटना के तुरंत बाद बैंक महाप्रबंधक नरेंद्र कोरी और बिजली कंपनी के कर्मचारी कोतवाली थाने पहुंचे। थाने में दोनों पक्षों के सहकर्मियों और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।
दोनों ओर से एक-दूसरे पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाए गए। हालांकि लंबी चर्चा के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कोई भी शिकायत दर्ज न कराने का फैसला किया और समझौते के बाद थाने से लौट गए।
पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि लालीपुर निवासी नरेंद्र कोरी और बिजली विभाग के उपयंत्रियों के बीच स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों पक्ष थाने आए थे, लेकिन आपसी सहमति बनने के बाद उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहने की बात कही।
स्मार्ट मीटर को लेकर पहले से नाराज है जनता
मंडला में स्मार्ट मीटर का विरोध लंबे समय से चल रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद मनमाने और अधिक बिल जनरेट हो रहे हैं। इसे लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं।
कुछ समय तक काम बंद रहने के बाद बिजली कंपनी ने हाल ही में दोबारा मीटर लगाने का कार्य शुरू किया है, जिससे शहर के कई इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लालीपुर की यह घटना उसी बढ़ते असंतोष की बड़ी तस्वीर बनकर सामने आई है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं