A description of my image rashtriya news “हम हैं धरती के दूत” की गूंज जंगल तक: अनुभूति कैंप में बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

“हम हैं धरती के दूत” की गूंज जंगल तक: अनुभूति कैंप में बच्चों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

वन विभाग और मध्यप्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड के तत्वावधान में वनमंडल बुरहानपुर के वन परिक्षेत्र नावरा में 2 दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025 -26 के आयोजन के प्रथम दिन बीट मझगांव कक्ष 289 स्कूली बच्चों को वन भ्रमण करवाया गया, इस वर्ष आयोजन की थीम "हम हैं धरती के दूत" रही। अनुभूति कैंप में शासकीय हाईस्कूल गोराडिया,शासकीय हाईस्कूल सिवल, पी एम श्री स्कूल हैदरपुर, घाघरला और मझगांव के कुल 135 विद्यार्थी एवम् शिक्षकों को जंगल में कैंप करवा कर वन क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। उक्त कैंप का आयोजन पूर्णतः इकोफ्रेंडली रूप से किया गया , पॉलीथिन या पॉलीथिन से बने किसी भी उत्पाद का प्रयोग नहीं किया गया। सभी विद्यार्थियों को कपड़े की टोपी,अनुभूति की बुकलेट, पेन आदि सामग्री का वितरण करने के पश्चात प्रकृति पथ पर भ्रमण करवाते हुए शासकीय प्रेरक मांगीलाल कुल्हारे, कपिल वर्मा, गौरव सोनी द्वारा वृक्षों की आधारभूत जानकारी एवं उनकी उपयोगिता के विषय में, वन्यप्राणियो एवं उनके इकोसिस्टम में महत्व के विषय में जानकारी दी गई पॉलीथिन बैग्स के उपयोग को पूर्णतः कम करने की समझाइश दी गई, इसके उपरांत क्विज प्रतियोगिता रखी गई ,उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ ली गई।  
कार्यक्रम में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों से संवाद किया, SDO नेपानगर विक्रम सुलिया, नावरा रेंजर पुष्पेंद्र सिंह जादौन सहित रेंज नावरा का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.