जिले में संचाली अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।
जिले में संचाली अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।
नेपानगर - नेपानगर में कांग्रेस संगठन द्वारा अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने बताया कि जिले में संचाली अवैध जुआ सट्टा बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है वहीं नेपानगर के ग्राम पंचायत बदनापुर में आदिवासी समाज का एक बड़ा सामाजिक संस्कृति कार्यक्रम दिनांक 13,14,15 को आयोजित होने जा रहा है।
ऐसे में अवैध जुआ सट्टा शराब जैसी गतिविधा क्षेत्र में संचालित होने से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है कार्यक्रम में लगभग दो लाख से अधिक संख्या में समाजजनों के मौजूद रहने की संभावना है जिसको देखते हुए नेपानगर थाने में ज्ञापन सौंप पर इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर मांग की गई है। इस दौरान बुरहानपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र महाजन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह बेस, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोहन सैनी, मंडलम अध्यक्ष पांडुरंग आमले, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद पाटील, युवा कांग्रेस बुरहानपुर जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र मसाने, नेपानगर विधानसभा अध्यक्ष आकाश राठौड़, नेपानगर ब्लॉक अध्यक्ष कुणाल तोमर, धुलकोट ब्लॉक अध्यक्ष सुनील डुडवे, नावरा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद बोरसिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश पटेल, पार्षद विनोद पाल, जितेंद्र पाटील, पंकज मलना, कैलाश पटेल, अजय पगारे, चंद्रकांत प्रजापति, किशोर राजपूत, राजू दामु पाटील, रविन्द्र मसाने, रविन्द्र अड़कमोल, पवन बर्डे, लालसिंह चेंगा, रविन्द्र सोनवाने, संजय पवार, संध्या राजन, चंचला पाटील, रजाक पटेल, कृष्णा सोलंकी, मोहन निराले, राजा सांगुरले, प्रेमसिंह जमरा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं