नैनपुर पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने सत्येंद्र तिवारी
नैनपुर पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने सत्येंद्र तिवारी
नैनपुर।
नैनपुर पत्रकार संघ के चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुए, जिसमें सत्येंद्र तिवारी को सर्वसम्मति/बहुमत से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। उनकी जीत की घोषणा होते ही पत्रकार साथियों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पत्रकारों की एकता, गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं निष्पक्ष बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही पत्रकार साथियों ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ पत्रकारों ने उनके अनुभव, सरल स्वभाव और निष्पक्ष पत्रकारिता को संगठन के लिए लाभकारी बताया।
नैनपुर पत्रकार संघ के इस नए नेतृत्व से क्षेत्र में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और सकारात्मक पत्रकारिता को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं