A description of my image rashtriya news पेट्रोल पंप में खड़ी कार बनी आग का गोला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पेट्रोल पंप में खड़ी कार बनी आग का गोला

 


पेट्रोल पंप में खड़ी कार बनी आग का गोला 

कान्हा मार्ग पर पेट्रोल पंप में खड़ी कार बनी आग का गोला

कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

  • शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में कार जलकर खाक
  • नोजल के पास न होने से बचा पेट्रोल पंप

मंडला . जिले के कान्हा नेशनल पार्क मार्ग पर स्थित लमना गांव के पास गुरुवार को एक पेट्रोल पंप परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। हालांकि, पेट्रोल पंप कर्मचारियों की त्वरित सूझबूझ और तत्परता के कारण एक बड़ा विस्फोट होने से टल गया।

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी थी, तभी अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली और आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह रही कि जिस समय आग लगी, उस वक्त कार पेट्रोल नोजल से कुछ दूरी पर स्थित थी, अन्यथा पेट्रोल टैंकों तक आग पहुँचने से भयावह स्थिति निर्मित हो सकती थी।

कर्मचारियों का साहस: अग्निशमन यंत्रों से पाया काबू

आग की लपटें उठते ही परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पंप पर तैनात कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए साहस दिखाया और वहां उपलब्ध अग्निशमन (फायर एक्सटिंगुइशर) उपकरणों का उपयोग शुरू किया। कर्मचारियों की सक्रियता के कारण आग को पेट्रोल भंडारण क्षेत्र तक पहुंचने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

आग इतनी तेज थी कि जब तक उस पर पूरी तरह काबू पाया गया, कार पूरी तरह लोहे के ढांचे में तब्दील हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर जांच शुरू की। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और कार के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर निकल आए थे।

प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साहस की सराहना की है, जिनकी सतर्कता ने एक बड़े संभावित हादसे को सफलतापूर्वक टाल दिया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.