A description of my image rashtriya news जलगांव जामोद शहर में अवैध शराब बिक्री पर तात्कालिक कार्रवाई की मांगशहर विकास आघाड़ी की चेतावनी – कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जलगांव जामोद शहर में अवैध शराब बिक्री पर तात्कालिक कार्रवाई की मांगशहर विकास आघाड़ी की चेतावनी – कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन

बुलढाणा जिल्हा...

जलगांव जामोद शहर में अवैध शराब बिक्री पर तात्कालिक कार्रवाई की मांग
शहर विकास आघाड़ी की चेतावनी – कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन
जलगांव जामोद शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कई ढाबों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री जारी है। बिना किसी वैध लाइसेंस के कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब बेची जा रही है। विशेष रूप से पुराने बस स्टैंड बायपास रोड परिसर में यह अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
इस अवैध शराब बिक्री के कारण शहर की युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है, सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। साथ ही घरेलू विवाद, झगड़े और आपराधिक घटनाओं में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे सामाजिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिसके चलते नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए शहर विकास आघाड़ी, जलगांव जामोद की ओर से आज पुलिस निरीक्षक, पुलिस स्टेशन जलगांव जामोद को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ तात्कालिक जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नियमित जांच अभियान चलाने की भी मांग की गई है।
यदि इस विषय में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो शहर की महिलाओं, पुरुषों एवं नागरिकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा, ऐसी कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
इस ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी बुलढाणा, उपविभागीय अधिकारी जलगांव जामोद, जिला पुलिस अधीक्षक बुलढाणा तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी खामगांव को भी भेजी गई है।
इस अवसर पर
मुश्ताख जमदार – सामाजिक नेता
इरफान खान – नगरसेवक, न.प. जलगांव जामोद
शेख गुलाब – नगरसेवक, न.प. जलगांव जामोद
वाजेदा अंजुम अब्दुल जहीर – नगरसेविका
सैयद नफीज – नगरसेवक
सिद्धार्थ हेलोडे – नगरसेवक
शेख बबलू, सुभाष फुसे, स्वप्नील हेलोडे, सागर वानखडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.