9400 किमी सायकल यात्रा कर नैनपुर पहुँचे हरियाणा के दीपक शर्मा,
भाजपा के 9 संकल्प यात्रा पर 9400 किमी सायकल यात्रा कर नैनपुर पहुँचे हरियाणा के दीपक शर्मा
नैनपुर:- पानीपत (हरियाणा) से भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा अपनी राष्ट्रव्यापी साइकिल यात्रा के दौरान नैनपुर पहुंचे। उनके नैनपुर आगमन पर नितेश कुमार झारिया (भाजपा नगर महामंत्री, नैनपुर) एवं आर्यन झारिया (युवा समाजसेवी,नैनपुर) द्वारा संयुक्त रूप से उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया गया।।
दीपक शर्मा ने नैनपुर पहुंचने के लिए आज लगभग 9400 किलोमीटर की कठिन साइकिल यात्रा पूर्ण की। वे बीते लगभग 7 महीनों से निरंतर साइकिल यात्रा कर रहे हैं तथा अब तक करीब 9400 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। इस दौरान वे तीन धामों की पवित्र यात्रा भी पूर्ण कर चुके हैं। यह यात्रा उनके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।
यह साइकिल यात्रा “ऑपरेशन सिंदूर” के संकल्प के साथ तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को दिए गए 9 संकल्पों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से की जा रही है। दीपक शर्मा इस यात्रा के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रहे हैं।दीपक शर्मा की यह प्रेरणादायक यात्रा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को मजबूती प्रदान करते हुए समाज में सकारात्मक जागरूकता का कार्य कर रही है।नैनपुर आगमन पर स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने दीपक शर्मा की सुरक्षित, सफल एवं निरंतर यात्रा की कामना की।।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं