A description of my image rashtriya news एन 30 पर छात्रों का हल्लाबोल, परीक्षा केंद्र बदलने के विरोध में लगाया चक्काजाम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एन 30 पर छात्रों का हल्लाबोल, परीक्षा केंद्र बदलने के विरोध में लगाया चक्काजाम

 

एन 30 पर छात्रों का हल्लाबोल, परीक्षा केंद्र बदलने के विरोध में लगाया चक्काजाम 

  • जबलपुर-मंडला मार्ग पर थमे पहिए
  • आश्वासन के बाद माने छात्र
  • परीक्षा केंद्र के फेर में फंसे छात्र

बम्हनी भावल स्कूल से 10 किमी दूर केंद्र बनाने पर आक्रोश, जनप्रतिनिधियों के साथ हाईवे पर उतरे विद्यार्थी


मंडला . नेशनल हाईवे 30 पर विकासखंड नारायणगंज के ग्राम लालीपुर में सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई, जब बम्हनी भावल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाईवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। छात्र मंडला जिला शिक्षा अधिकारी के उस हालिया आदेश का विरोध कर रहे हैं, जिसके तहत उनके परीक्षा केंद्र को बम्हनी भावल से हटाकर करीब 10 किलोमीटर दूर मंगलगंज स्कूल स्थानांतरित कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार प्रदर्शनकारी छात्रों और उनके साथ आए अभिभावकों का कहना है कि बम्हनी भावल स्कूल में करीब 160 छात्र, छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें से कई विद्यार्थी पहले ही 10 से 15 किलोमीटर दूर से स्कूल आते हैं। यदि परीक्षा केंद्र मंगलगंज किया जाता है, तो इन छात्रों को परीक्षा के दिनों में 20 से 25 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। इतनी लंबी दूरी तय करने से न केवल छात्रों का समय बर्बाद होगा, बल्कि उनकी परीक्षा की तैयारी और मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ेगा।

यातायात पूरी तरह ठप, वाहनों की लगी कतारें 

छात्रों के हाईवे पर बैठने के कारण जबलपुर-मंडला मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। हाईवे के दोनों ओर ट्रकों और यात्री बसों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन में छात्रों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दो जिला अध्यक्ष पहुंचे मौके पर 

बताया गया कि छात्रों के एनएच 30 मार्ग पर चक्का जाम करने की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी लगी। जिसके बाद जिला मुख्यालय से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले भी मौके पर पहुंच गए। यहां दोनों जिला अध्यक्ष ने प्रदर्शन कर रहे छात्र, छात्राओं से रूबरू होकर समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक दोनों जिला अध्यक्ष छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे और जिला शिक्षा अधिकारी से मौके पर ही बात की। जिसके बाद जिले से संबंधित अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस बल रहा तैनात 

बताया गया कि हाईवे पर स्थिति को देखते हुए सूचना मिलते ही नारायणगंज और टिकरिया पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने और जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र परीक्षा केंद्र को यथावत रखने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का तर्क है कि मंगलगंज स्कूल में करीब 93 छात्र हैं, जबकि बम्हनी भावल में संख्या अधिक है, फिर भी उनके साथ भेदभाव किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर छात्रों से संवाद कर रहे थे, जिसके बाद सहायक आयुक्त वंदना गुप्ता शाम करीब 4.30 बजे धरना स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने 4-5 दिन में फिर से उसी को केंद्र बनाने आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.