A description of my image rashtriya news मंडला पुलिस प्रीमियर लीग 2026 का भव्य शुभारंभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला पुलिस प्रीमियर लीग 2026 का भव्य शुभारंभ

 



मंडला पुलिस प्रीमियर लीग 2026 का भव्य शुभारंभखेल के मैदान पर उतरा खाकी का जोश, फिटनेस और टीम-भावना का संदेश

मंडला - पुलिस अधीक्षक  रजत सकलेचा के निर्देशन में पुलिस विभाग की व्यस्त दिनचर्या, मानसिक तनाव और निरंतर ड्यूटी के दबाव के बीच पुलिसकर्मियों को स्वस्थ ऊर्जावान और तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में "मंडला पुलिस प्रीमियर लीग 2026" का रंगारंग शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, कमांडेंड 148वीं वाहिनी श्री विक्रांत सारंगपांणी, एडिशनल एसपी श्री शिवकुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। आयोजन ने पुलिस बल के भीतर खेल भावना, फिटनेस और अनुशासन को नई ऊर्जा देने का काम किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लोगो एवं टीम टी-शर्ट का भी विमोचन कर प्रतियोगिता को विधिवत प्रारंभ किया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने कहा कि पुलिस बल 24 घंटे समाज की सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन करता है। ऐसे में विभाग द्वारा आयोजित यह प्रीमियर लीग एक सराहनीय पहल है, जिससे पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त होने के साथ-साथ स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिलेगी।

कलेक्टर  मिश्रा ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल फिटनेस बनाए रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। उन्होंने यहाँ शामिल होने वाली टीमों के खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपनी टीम की टैगलाइन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने और सकारात्मक संदेश देने का भी प्रयास करें। हर एक टीम की अपनी एक टैगलाइन होनी चाहिए। जैसे नशे से दूरी है जरूरी, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट जरूर लगाएं आदि। उन्होंने टीम के कप्तानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में खेलने वाली टीम की टैगलाइन की होर्डिंग और डिस्प्ले बोर्ड लगवाए जाएँगे।



शुभारंभ मैच में दिखा जोश और अनुशासन

शुभारंभ मैच बिछिया अनुभाग और निवास अनुभाग के मध्य खेला गया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा टॉस कराकर विधिवत खेल की घोषणा की। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मैदान पर क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल को प्रोत्साहित किया।

इसके बाद कलेक्टर मिश्रा ने टॉस कराकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारम्भ किया तथा बिछिया अनुभाग एवं निवास अनुभाग की टीमों से परिचय प्राप्त किया।आयोजित प्रथम मैच बिछिया अनुभाग एवं निवास अनुभाग के मध्य खेला गया, जिसमें बिछियाअनुभाग की टीम विजयी रही।

मंडला पुलिस प्रीमियर लीग 2026: टीम विवरण

ग्रुप ए में मंडला मुख्यालय, बिछिया अनुभाग, निवास अनुभाग, हॉक-01 तथा सीआरपीएफ 148 बटालियन मुख्यालय और ग्रुप बी में मंडला अनुभाग, नैनपुर अनुभाग, हॉक-02, होमगार्ड मंडला तथा एसएएफ 35 बटालियन की टीम शामिल है। कार्यक्रम में एसडीओपी बिछिया  सौरभ तिवारी, एसडीओपी निवास  पीएस वालरे, जिला खेल अधिकारी  विकास खराड़कर, डीएसपी महिला सुरक्षा  सतीश चतुर्वेदी, सीआरपीएफ  प्रमोद कुमार यादव सहित पुलिस विभाग का अमला और खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन  अखिलेश उपाध्याय ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.