आंख पर काली पट्टी बांधकर जनसुनवाई पहुंचे NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष
आंख पर काली पट्टी बांधकर जनसुनवाई पहुंचे NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष

आंख पर काली पट्टी बांधकर जनसुनवाई पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष
- कोविद सिंह ठाकुर ने पुलिस पर लगाया फर्जी शराब केस दर्ज करने और साठगांठ का आरोप, जांच के निर्देश

मंडला . इस जनसुनवाई में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद सिंह ठाकुर आंख पर काली पट्टी बांधकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचे। उन्होंने हिरदेनगर चौकी पुलिस पर उन पर अवैध शराब का फर्जी मामला दर्ज करने का आरोप लगाया और उचित जांच की मांग की।
कोविद सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि अक्टूबर 2025 में हिरदेनगर चौकी के अंतर्गत एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेत और मिट्टी के बीच 125 पेटी अवैध शराब जब्त की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की, जिन्होंने कथित तौर पर यह शराब कोविद सिंह ठाकुर की बताई। इसके बाद पुलिस ने कोविद पर भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया और गिरफ्तारी न होने पर 3 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया।

बताया गया कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद कोविद ठाकुर युवाओं के साथ जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि पुलिस ने बिना किसी जांच के उन पर मामला दर्ज किया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के साथ मारपीट की और बलपूर्वक उनका नाम लेने के लिए मजबूर किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह फरार नहीं थे, फिर भी पुलिस उनके घर नहीं पहुंची और इनाम घोषित कर दिया गया। कोविद ने पुलिस पर अवैध शराब विक्रय करने वाले गु्रप के साथ साठगांठ का भी गंभीर आरोप लगाया है।

काली पट्टी बांधकर किया विरोध
आंख पर काली पट्टी बांधने पर कोविद का कहना था कि प्रशासन ने अपनी आंख पर पट्टी बांध ली है। कोविद ने कहां कि बिना उचित जांच के फर्जी मामले कायम किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि बम्हनी थाना की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए और दोषी पुलिस कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी को उचित जांच करने के निर्देश दिए हैं।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं