A description of my image rashtriya news युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर



युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर

नैनपुर बना अवैध धंधों का गढ़, प्रशासन मौन

, सट्टा और शराबखोरी ने नगर का माहौल किया जहरीला

नैनपुर।
नैनपुर नगर इन दिनों कानून-व्यवस्था के लिहाज से बेहद चिंताजनक दौर से गुजर रहा है। कभी शांति और सौहार्द के लिए पहचाना जाने वाला यह नगर आज खुलेआम फल-फूल रहे अवैध जुआ, सट्टा और शराबखोरी का गढ़ बनता जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे बेरोकटोक चल रहा है।

लंबे समय तक दबे पड़े अवैध कारोबार अब फिर पूरे शबाब पर हैं। सट्टा-पट्टी लिखने वाले गिरोह गली-मोहल्लों तक सक्रिय हो चुके हैं, वहीं अवैध शराब के अड्डों पर दिन-रात भीड़ जुटना आम बात हो गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों में अब कानून का कोई डर शेष नहीं बचा है।



युवाओं को दलदल में धकेलता सट्टा-सिस्टम

इन अवैध गतिविधियों का सबसे घातक असर क्षेत्र की युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। आसान पैसे का लालच देकर सट्टा माफिया युवाओं को नशे और अपराध के दलदल में झोंक रहा है। भविष्य निर्माण की उम्र में युवा तबाही की राह पर बढ़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे तमाशबीन बने हुए हैं।

प्रशासन की कार्यप्रणाली कटघरे में

नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकोर से लेकर थावर नदी तक सड़क के दोनों ओर जबरन बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग, यातायात अव्यवस्था और सड़क किनारे लगे अवैध ठेले किसी बड़े हादसे को खुला न्योता दे रहे हैं। इसके बावजूद न तो  पुलिस सक्रिय है और न ही नगर प्रशासन।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना कहीं न कहीं मिलीभगत की ओर इशारा करता है। सूत्रों की मानें तो अवैध धंधेबाज पूरी बेखौफी के साथ अपना कारोबार चला रहे हैं।



निष्क्रियता या संरक्षण?

इस हालात को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि या तो प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय हो चुका है या फिर अवैध गतिविधियों को अप्रत्यक्ष संरक्षण प्राप्त है। सवाल यह है कि आखिर कब तक नैनपुर की युवा पीढ़ी, आम नागरिक और नगर की साख को यूं ही दांव पर लगाया जाता रहेगा?

उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने जिला व संभाग स्तर के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि वे इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लें और, सट्टा, अवैध शराब व यातायात अराजकता पर कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करें — ताकि नैनपुर को अवैध धंधों की गिरफ्त से बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.