A description of my image rashtriya news आवास योजना में लापरवाही का खेल! किस्त अटकी तो विधवा ने बेची बकरियां, 6 माह से भटक रही पीड़िता, सचिव पर मनमानी के आरोप - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आवास योजना में लापरवाही का खेल! किस्त अटकी तो विधवा ने बेची बकरियां, 6 माह से भटक रही पीड़िता, सचिव पर मनमानी के आरोप

आवास योजना में लापरवाही का खेल! किस्त अटकी तो विधवा ने बेची बकरियां, 6 माह से भटक रही पीड़िता, सचिव पर मनमानी के आरोप


प्रधान मंत्री आवास योजना, जो गरीबों को पक्की छत देने का सपना दिखाती है, वही योजना बुरहानपुर जिले के ग्राम रेहटा की एक विधवा महिला के लिए परेशानी का कारण बन गई है। पीड़िता को योजना के तहत आवास आवंटित किया गया था और पहली किस्त खाते में जमा भी हुई, लेकिन छह महीने बीत जाने के बावजूद दूसरी किस्त अब तक नहीं मिली।


विधवा महिला ने बताया कि मकान निर्माण शुरू करने के लिए उसे अपनी बकरियां तक बेचनी पड़ीं। आर्थिक तंगी के चलते उसे अपने भाइयों के पास अंबाडा में रहने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। योजना की राशि समय पर न मिलने से उसका अधूरा मकान आज भी खड़ा है।

पीड़िता का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है। कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो स्पष्ट जवाब दिया जा रहा है और न ही दूसरी किस्त जारी कराई जा रही है। इससे महिला मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से परेशान है।

मंगलवार को पीड़ित विधवा महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। महिला ने मांग की है कि जल्द से जल्द दूसरी किस्त जारी कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

अब बड़ा सवाल यही है कि क्या गरीब विधवा को उसका हक मिलेगा, या सरकारी योजनाओं की फाइलों में उसका सपना ही दबकर रह जाएगा?
सभी की नजरें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.