बंधा नाला पुल बना हादसों का न्योता, बाइक गिरने से मची सनसनी
बंधा नाला पुल बना हादसों का न्योता, बाइक गिरने से मची सनसनी
नैनपुर।
थाना क्षेत्र नैनपुर अंतर्गत ग्राम बंधा में मक्के–डिठौरी सड़क मार्ग पर स्थित बंधा नाला पुल एक बार फिर अपनी जर्जर हालत के कारण चर्चा में है। मंगलवार को इस पुल से एक बाइक नीचे गिर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल पर सिर्फ बाइक और हेलमेट पड़े मिले, जबकि चालक का कोई पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि बाइक की चाबी निकालकर कोई व्यक्ति या स्वयं वाहन चालक गाड़ी को छोड़कर चला गया। पुल के नीचे पानी नहीं होने के कारण यह महज संयोग ही रहा, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नाले में पानी रहता तो जानलेवा दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पुल लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। रात के समय या तेज रफ्तार में यहां से गुजरना बेहद खतरनाक हो चुका है। इससे पहले भी इस पुल पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन न तो मरम्मत हुई और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए।
बाइक के नंबर के आधार पर वाहन राजकुमार झरिया, निवासी मंडला के नाम दर्ज बताया जा रहा है। हालांकि यह हादसा कब और कैसे हुआ, इस बारे में कोई प्रत्यक्ष जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्वीकृत नए पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए, साथ ही तब तक अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था, संकेतक और बैरिकेडिंग की जाए, ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े।
सवाल यही है—
क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं