आज संरक्षण, कल सुरक्षित भविष्य” अभियान के अंतर्गत ग्राम अतरिया में पर्यावरण संरक्षण पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
“आज संरक्षण, कल सुरक्षित भविष्य” अभियान के अंतर्गत ग्राम अतरिया में पर्यावरण संरक्षण पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
नैनपुर।पर्यावरण प्रदूषण एवं वायु गुणवत्ता में निरंतर हो रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शीत ऋतु के दौरान पर्यावरण प्रदूषण, विशेषकर वायु गुणवत्ता में गिरावट के संबंध में “आज संरक्षण, कल सुरक्षित भविष्य” विषय पर अखिल भारतीय पर्यावरण विधिक साक्षरता शिविर सामुदायिक पहल प्रारंभ की गई है।
इसी क्रम में तहसील विधिक सेवा समिति नैनपुर द्वारा ग्राम पंचायत अतरिया में “आज संरक्षण, कल सुरक्षित भविष्य” विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय आदिल अहमद खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति नैनपुर तथा बलदेव सिंह मुजालदा, थाना प्रभारी, पुलिस थाना नैनपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय न्यायाधीश महोदय ने पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण एवं वायु गुणवत्ता में निरंतर हो रही गिरावट के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान देने, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा प्रकृति के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा यह प्रतिज्ञा ली गई कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे तथा रोपित पौधों की नियमित देखभाल कर उनके संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति सतत सजग रहेंगे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजालदा ने भी पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की अनिवार्य भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपना दायित्व निभाना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत अतरिया के समस्त पदाधिकारीगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, विद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं