शौर्य दिवस पर हजारों की संख्या में बाइक सवार देंगे वीर शहीदों को सलामी दत्तू मेढ़े.... गांव गाँव मे प्रचार प्रसार जारी
शौर्य दिवस पर हजारों की संख्या में बाइक सवार देंगे वीर शहीदों को सलामी दत्तू मेढ़े.... गांव गाँव मे प्रचार प्रसार जारी
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत ग्राम लोनी से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल मोटरसाइकिल रैली यात्रा का आयोजन किया गया है जिसका प्रचार प्रसार गांव गांव जाकर नियमित किया जा रहा है इस रैली में हजारों की संख्या में बाइक सवार भाग लेकर एकता का परिचय देते हैं और भीमा कोरेगांव मे स्वाभिमान की लड़ाई लढते लढते शहीद हुये वीर शहीदों की शहादत को अभिवादन कर उन्हें सलामी देते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य निवेदक भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे पिछले कई वर्षों से इसका आयोजन कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ भीमआर्मी के जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष हमेशा तत्पर रहते हैं. इस वर्ष कार्यक्रम के अध्यक्षता विजय उमाले कर रहे हैं हर साल नए अध्यक्ष को अवसर मिलता है इस दरमियान गौरव तायडे आदित्य रजाने, शिवम मेढे,सचिनभालेराव,देवा मसाने, सूरज खांडेराव,प्रफुल सोनवने,रवि इंगले, आयुष इंगले, विनायक ससाने, नरेंद्र पानापाटिल,भीमा मोरे, सागर इंगले, प्रचार में उपस्थित रहे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं